उज्जैन। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने नवनियुक्त नगर भाजपा अध्यक्ष संजय अग्रवाल का स्वागत किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष गौतमचंद धींग, फार्मेसी काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष ओम जैन, जिला अध्यक्ष राधेश्याम त्रिपाठी, सचिव मनोज दुग्गड़, कोषाध्यक्ष कर्मेंद्र नामदेव, सह सचिव नीलेश सक्सेना, संजय जैन, उपाध्यक्ष सिद्धेश्वर दास, अजय जसोरिया, जंबूकुमार जैन, सतपाल सिंह अरोरा, नासिर अहमद, राजेंद्र झालानी, राकेश बोबल आदि ने संजय अग्रवाल का स्वागत किया। संजय ने कहा कि मैं भी आप सभी की तरह व्यापारी हूं एवं व्यवसाय संचालन में आने वाली विकट परिस्थितियों से वाकिफ़ हूं। जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के प्रत्येक व्यापारी को सहयोग के लिए तत्पर हूं।