उज्जैन। रामेश्वर हनुमान मंदिर, सार्वजनिक सेवा समिति गोकुलधाम मंदिर चौक एवं समस्त क्षेत्रवासी भक्तों ने भागवत कथा रखी है। पं. घनश्याम बैरागी ने बताया भागवत में आचार्य श्री मानस गुरु कथा सुना रहे हैं। आचार्य श्री मानस गुरु ने कहा आधुनिक युग में फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम रावण बने हैं।इन रावणों से हमेशा दूर रहा करो। हमारे माता-पिता ने जो लक्ष्मण रेखा बना रखी उसमें ही रहना है। हम इस बात को कथा के माध्यम से इसलिए पहुंचा रहे हैं, क्योंकि जितनी भी बहनें,बच्ची बड़ी हो रही है, उनके मुंह पर फेसबुक और व्हाट्सएप रूपी राक्षस बैठा हैं। 13 जनवरी को भागवत कथा में रामचरित्र मानस और भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में बारे में सुनाया। 15 जनवरी बुधवार को रुक्मिणी विवाह होगा और 16 जनवरी को सुदामा चरित्र, पूर्णाहुति और महाप्रसादी होगी।