उज्जैन। अभा कोली-कोरी समाज नई दिल्ली की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। पूरे भारत में कोली-कोरी समाज के 18 करोड़ लोग है। प्रदेशों में कोली-कोरी समाज को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है। इस विषय पर चर्चा करने के बाद या निर्णय लिया गया कि भारत में कोली-कोरी समाज को एक ही श्रेणी अनुसूचित जाति वर्ग में रखा जाए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कश्यप ने सुनील हुकमचंद कछवाय को मुख्य संगठन (नेशनल कोऑर्डिनेटर) मनोनीत किया। कछवाय की नियुक्ति पर मुख्य अतिथि मनोहर लाल कोरी, विशेष अतिथि भानु प्रताप वर्मा व अध्यक्षता कर रहे कश्यप, सत्यनारायण पवार, हरि शंकर माहोर आदि ने बधाइयां दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।