उज्जैन। वल्लभ वैष्णव मंडल, महिला मंडल एवं युवा मंडल की भागवत कथा रसपान महोत्सव व भागवत पारायण की पूर्णाहुति हुई। कथा के समापन अवसर पर श्रीकृष्ण-रूक्मणी विवाह हुआ। केसर जल से आचार्य बृजोत्सवजी को स्नान कराया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि कथा में ठाकुरजी की बाल लीला कावर्णन किया। आरती कर सैकड़ो लोगों ने महाप्रसादी ली। संस्थापक संयोजक विट्ठल नागर, राजेंद्र शाह, जयेश श्रॉफ, आनंद पुरोहित,विशाल नीमा, अमर दिसावल आदि सहित समस्त समिति ने कथा में सहयोग कर इसे सफल बनाने वालों का आभार माना।