उज्जैन। ग्राम उज्जैनिया में राठौर तीर्थ भूमि पर पहली बार राठौर तीर्थ न्यास का स्नेह सम्मेलन हुआ। न्यास अध्यक्ष आरएन राठौर ने बताया कि समाज का तीर्थ बनने जा रहा है। तीर्थ की भूमि पर पहली बार स्नेह सम्मेलन हुआ। भगवान लड्डू गोपाल की यात्रा निकालकर छप्पन भोग लगाया गया। चांदी की शिला भगवान लड्डू गोपाल के चरणों में रखी। सभी फाउंडर मेंबर, शिलान्यासी सदस्यों व समाज बंधुओं ने हनुमान चालीसा पाठ कया।संगीतमय सुंदरकांड हुआ। राठौर तीर्थ निर्माणके लिए मीना, गोपाल राठौर कलमकार ने 151000, संतोष सोलंकी ने 51 हजार, शैलेंद्र राठौ ने 50 हजार, सुभाष राठौर ने 51 हजार रु.दान के चेक दिए। अभा क्षत्रिय राठौर समाज पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, डा. एमके राठौर उपस्थित थे। इसे सफल बनाने में मुकेश राठौर, वीरेंद्र राठौर, गोपाल राठौर, राजेश सोलंकी, हरीश राठौर आदि उपस्थित थे। जानकारी जितेंद्र राठौर ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *