उज्जैन। प्रदेश के प्रमुख ऑथराइज्ड ट्रैवल एजेंटस की ट्रैवल एसोसिएशन ने कार्यशाला व बैठक की, जिसका उद्देश्य टूरिज्म बढ़ाना था। उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के साथप्रदेश के ट्रैवल एजेंट्स शामिल हुए। एसोसिएशन के धीरेंद्र सिंह परिहार और अंकित डड्डा ने बताया कि पहली बार इस तरह की बैठक हुई। बैठक में मुख्य अतिथि हेमेंद्र सिंह जादौन थे। उन्होने सब ट्रैवल एजेंट्स की राय मांगी। कहा-प्रशासन और मीडियो के साथ मिलकर आगे नए आयाम हासिल किए जाएंगे। उज्जैन में बन रहे एयर स्ट्रिप और एयरपोर्ट की जानकारी भी सांझा की। उज्जैन में बन रहे पांच सितारे होटल्स की जानकारी भी दी गई।
इस कार्यशाला व बैठक में प्रमुख रुप से समीर मथुर, मोहित सूद,शिविका शरद, दिनेश सोनी आदि मौजुद थे।