बाल संस्कार पाठशाला में बाल मेला लगा
उज्जैन। महावीर जैन स्थानकवासी न्यास ने बाल मेला लगाया। मेले में एंटरटेनमेंट जोन, शॉपिंग जोन, फ़ूड जोन, सेल्फी पॉइंट प्रमुख आकर्षण रहे। मुख्य अतिथि शैलेंद्र राठौर, संजय बापना एवं आरसी सुराणा थे। अतिथियों ने बच्चों को संस्कार देनें वाली इस बाल संस्कार पाठशाला एवं इसके शिक्षक, संचालक सभी के प्रयासों की प्रशंसा की। ज्यादा बच्चों को जोड़ने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर शिक्षक विनय कोठारी, समता जैन, ऋतु जैन, प्रिया जैन एवं यश जैन सम्मान किया गया। आभार अर्चना बापना ने माना। जानकारी संदीप जैन ने दी।