उज्जैन। कीर समाज उत्थान समिति की धर्मशाला के अध्यक्ष प्रकाश कीर होंगे। दो अध्यक्ष को लेकर विवाद चल रहा था। समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने आगे आकर सर्वानुमति से सामूहिक मीटिंग की। पूर्व अध्यक्ष श्यामसिंह चौहान, बनेसिंह बैंक मैनेजर, अंतरसिंह कीर, मोहन ठेकेदार, संतोष सिसोदिया, विष्णु सोलंकी आदि की उपस्थिति में सकल कीर समाज ने प्रकाश को अध्यक्ष बनाया। धर्मशाला के दोनों अध्यक्ष इंजीनियर प्रकाश कीर व तेजू बाबा को मीटिंग में समर्थकों के साथ बुलाया गया। मीटिंग में इंजीनियर प्रकाश कीर को अध्यक्ष बनाया गया। अध्यक्ष की घोषणा के बाद समर्थकों ने नारे लगाए। नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश कीर का स्वागत किया। नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश कीर ने कहा कि धर्मशाला को आने वाले कुंभ के पहले सर्व सुविधा युक्त बनाया जाएगा। धर्मशाला में कीर समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।