उज्जैन। राष्ट्रीय व्यंग्य लेखक समिति ने ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान व्यंग्यकार डॉ. हरीशकुमार सिंह को दिया। डॉ. सिंह को यह सम्मान देने का निर्णय व्यंग्यकार कैलाश मंडलेकर, डॉ. जवाहर कर्नावट, मलय जैन और इंद्रजीत कौर की समिति ने लिया।
व्यंग्यकार डॉ. सिंह को उनके निवास पर ज्ञान चतुर्वेदी राष्ट्रीय व्यंग्य सम्मान संयोजक शांतिलाल जैन, मुकेश जोशी और शशांक दुबे ने दिया। प्रो. हरिमोहन बुधौलिया, डॉ. पिलकेंद्र अरोरा, दिनेश दिग्गज, आशीष दशोत्तर, विजी श्रीवास्तव, अशोक भाटी आदि मौजूद थे।