उज्जैन। प्रयाग कुंभ में एकादशी पर्व पर संतो के साथ रामघाट तीर्थंपुरोहित सभा ने त्रिवेणी संगम का जल लिया, जिसे शिप्रा में चतुर्दशी को अर्पित किया। जो लोग प्रयागराज नहीं जा पा रहे वो शिप्रा में स्नान कर फल प्राप्त कर सकेंगे। पं सुरेंद्र चतुर्वेदी, पं रविंद्र भारद्वाज, पं शैलेन्द्र दुबे, पं महेश शर्मा, वरिष्ठ तीर्थंपुरोहित पं मोहन गुरु, पं उत्तम दुबे, पं अभय त्रिवेदी, पं आनंद गुरु लोटा वाला, पं राकेश जोशी सहित श्रद्धांलु सम्मिलित हुए। पं गौरव उपाध्याय ने यह करवाया। जानकारी पं अमृतेश त्रिवेदी ने दी।