उज्जैन। क्षत्रिय मराठा समाज ने मां जीजा का जन्मोत्सव मनाया। अध्यक्ष अशोक कदम, सचिव रणजीत राव सपकाले ने बताया कि आरती पूजन कर मां जीजा का जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता पाटिल, उपाध्यक्ष मुकेश शिंदे, शरद शितोले, राजेश खोयरे, रेखा कदम आदि सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।