उज्जैन। सिंधी समाज माधव नगर कानववर्ष मिलन समारोह 12 जनवरी को होगा। दोपहर 12 बजे से यह शुरू होगा। 12 से 1 बजे तक महिलाओं, बच्चों और पुरुषों की चेयर रेस, 1 से 2 बजे तक 1 मिनट के कार्यक्रम, 2 से 2ः30 बजे तक अनोखा कार्यक्रम, दोपहर 2ः30 से शाम 4 बजे तक डांस कंपीटीशन होगी। शाम 4 से 5 बजे तक रंगारंग कार्यक्रम तथा सम्मान समारोह, 5 बजे से हाउजी होगा। संयोजक अशोक राजवानी, राजकुमार परस्वामी, चतरु वासनानी, अशोक चावला आदि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *