उज्जैन। जय जवान-जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री देश में अपनी, सरलता, निष्ठा, और सादे जीवन के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर उक्त उद्गार शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी ने पुष्पांजली अर्पित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर रवि राय, अजय राठौर, पार्षद छोटेलाल मंडलोई, परमानंद मालवीय आदि ने पुष्पांजली अर्पित की।