उज्जैन। हम चाहे किसी भी विषय को पढ़ें लेकिन गणित के ज्ञान के बिना हमारा काम नहीं बनता है। राष्ट्र जो भी स्वप्न देखता है, उसका आधार गणित है। गणित किसी भी राष्ट्र के विकास की धुरी है। यह उद्गार माधव कॉलेज में विश्व गणित दिवस पर मुख्य अतिथि प्रो. अर्पण भारद्वाज ने व्यक्त किए। सारस्वत अतिथि डॉ वीके गुप्ता थे। जीवाजी वेधशाला के अधीक्षक डॉ राजेंद्र गुप्त ने कहा कि सरकार ने डॉ श्रीनिवास रामानुजम के जन्म दिन को गणित दिवस के रूप में घोषित किया है। कालिदास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना गुप्ता ने भी संबोधित किया। माधव कॉलेज की प्राचार्य डॉ कल्पना सिंह ने अध्यक्षता की। करंट रिसर्च एंड प्रास्पेक्टस इन द फिल्ड ऑफ मैथेमेटिक्स एंड ईट्स एप्लिकेशन विषय पर यह सेमिनार नेशनल कौंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन नई दिल्ली एवं मप्र कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भोपाल के सहयोग से यह हुआ। प्रस्तावना संयोजक डॉ दिनेश वर्मा ने प्रस्तुत की। डॉ शोभा मिश्र मौजूद थी। संचालन डॉ  जफर मेहमूद ने किया। स्वागत डॉ अंशु भारद्वाज ने किया।डॉ अर्चना अखंड ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *