उज्जैन। जंप रोप प्रतियोगिता में मप्र के 24 खिलाड़ी एवं उज्जैन के 14 खिलाड़ी सम्मिलित हुए। खिलाड़ियों ने 10 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। मप्र जंप रोप एसोसिएशन के सचिव मुकुंद झाला ने बताया प्रतियोगिता में उज्खिजैन के खिलाड़ी अंशुल आंजना, कनिष्क राव काले, धवल देवके, अंश जौली, मित पाटीदार, मानवेद्र शर्मा, हर्ष कुमावत, सौम्य सोलंकी, वेदांश राठौर, जयसिंह भाटी, देशना जैन, अक्षत जैन, दिव्या चौहान, अभिषेक परमार ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने अंडर 14, 17 और 18 में 10 गोल्ड, 1 ब्रांज मेडल जीता। सभी खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया गया।