उज्जैन। पोलिटेकनिक कालेज के सभागार में कालूराम बामनिया के मुख्य आतिथ्य, प्रो. अर्पण भारद्वाज की अध्यक्षता, महापौर मुकेश टटवाल, पलाश सुरजन, डा.शैलेंद्र कुमार शर्मा के विशेष आतिथ्य, हरिशंकर वट, रामचरण वट के संयोजन में सम्मान हुआ। परिसंवाद में डा.नितेश भार्गवने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। डा.अंजना चौहान के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुति, कु.स्नेहा की मनमोहक प्रस्तुति, स्वपथ यात्री के नेतृत्व में वाद्ययंत्र वादनहुआ। आगंतुकों ने स्वतंत्रता के बाद के सिक्के एवं माचिस की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कालूराम बामनिया, पलाश सुरजन, माखन सिंह, रजनी नरवरिया, कु.फाल्गुनी अग्रवाल, रीतेश यादव, प्रेमकुमार मनमौजी, सुंदरलाल मालवीय, रामचंद्र गांगुलिया, दयाराम सरोलिया, अनिकेत सेन,मदनलाल ललावत, प्रफुल्ल हरणे का अभिनंदन पत्र, स्मृति चिह्न्, शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *