उज्जैन। भारतीय किसान संघ ने उपसंचालक कृषि आरपीएस नायक का घेराव कर अतिवृष्टि से खराब फसलों का जल्द ही बीमा देने की मांग की। किसान संघ के जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह आंजना ने बताया कि रबी फसल के दौरान ओलावृष्टि से गोंदिया, लेकोडा सहित 12 गांव की फसल खराब हो गई थी। जब किसान संघ द्वारा आंकड़ों की जांच की गई तो उनमें फेरबदल पाया गया। किसान संघ ने 2024 में अतिवृत्ति से खराब हुई फसलों की बीमा राशि जल्दी देने की मांग की है। किसान संघ ने चेतावनी दी की यदि मांग नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन किया जाएगा।