उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा के अशोक सोलंकी, संदीप पांडे, पद्माकर मुले, कल्पेश कुचेरिया के नेतृत्व में महावीरजी, मेहंदीपुर बालाजी, मथुरा यात्रा के लिए 43 सदस्यों का दल रेलवे स्टेशन से निजामुद्दीन ट्रेन से रवाना हुआ। क्लब के चार्टर अध्यक्ष नरेंद्न् खंडेलवाल ने सभी तीर्थ यात्रियों का अभिनंदन किया। रीजन चेयर पर्सन छाया लोखंडे, जोन चेयर पर्सन अश्विन कसलीवाल ने शुभकामनाएं दी।