उज्जैन। अभा मारवाड़ी महिला सम्मेलन में उज्जैन की बहनों ने कुंभ की झलकियों पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। शाखा अध्यक्ष पिंकी जैन, पूर्व अध्यक्ष संगीता भूतड़ा, सह सचिव आरती सोडाणी, तृप्ति परवाल और सीमा भानुप्रिया शामिल हुईं। इस मौके पर आगामी प्रांतीय अध्यक्ष संतोष सोढ़ानी और मध्य प्रदेश तकनीकी प्रमुख राजकुमारी माहेश्वरी का सम्मान हुआ।