उज्जैन। वार्ड 4 में एसडीआरएफ योजना में 1.20 करोड़ रु. की लागत से बनने वाले नालेका भूमि पूजन विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पार्षद बबीता घनश्याम गौड़, जोन अध्यक्ष विजय सिंह कुशवाह की उपस्थिति में हुआ। क्षेत्र में जल भराव की समस्या थी। जिसके समाधान के लिए निगम ने यह कदम उठाया। इसमें 12 सौ एमएम वाली 13 सौ मीटर लंबी पाइप लाइन पीलिया खाल तक डाली जाएगी। इस अवसर पर पार्षद राखी कड़ेल, विक्रम ठाकुर, जगदीश पांचाल, जगदीश मालवीय एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।