उज्जैन। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में वार्ड 26 स्थित लक्कड़ गंज कंयुनिटी हॉल पर शिविर लगाया। विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पार्षद प्रेमलता रामी, जोन अध्यक्ष सुशील श्रीवास की उपस्थिति में शिविर में आए हितग्राहियों ने निगम सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। विधायक कालूहेड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का यह गृह नगर है। यहां के नागरिकों एवं हितग्राहियों को कोई दिक्कत एवं कमी नहीं आने दी जाएगी।,इस दौरान विधायक ने नामांकन स्वीकृति पत्र शिविर में आए हितग्राहियों को बांटे। इस दौरान विजय चौहान,जोनल अधिकारी दीपक शर्मा, निगम के अधिकारी व कर्मचारी, वार्ड के नगरीकरण उपस्थित थे।