उज्जैन। अटल अनुभूति उद्यान में अटलजी के साथ उनकी कविताओं को सुन सकेंगे। कोठी रोड स्थित अटल अनुभूति उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की होलोग्राफी प्रोजेक्शन तकनीक से बनी थ्रीडी आकृति लगाई जाएगी। होलोग्राफी तकनीक से अटलजी से नागरिक सवाल एवं जानकारियां भी ले सकेंगे। यह बात महापौर मुकेश टटवाल ने निरीक्षण के दौरान कही। महापौर ने उद्यान विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए गए कि उद्यान में अटलजी की होलोग्राफी प्रोजेक्शन वाली आकृति लगाई जाए। कार्ययोजना बनाई जाने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था, रंगाई पुताई, जिम उपकरणों का संधारण एवं नवीनीकरण, सीसीटीवी कैमरे से मॉनिटरिंग एवं चौकीदार की व्यवस्था, किड्स जोन में खेल उपकरण, झाड़ियों की छटाई,गमलों का संधारण, उद्यान के मुख्य द्वार पर बड़ा सा घंटा लगाने, उद्यान में हाथी, जिराफ, डायनासोर की आकृति लगाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान शिवेंद्र तिवारी, कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी, उपयंत्री सौम्या चतुर्वेदी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *