उज्जैन। 12 जनवरी को कीर समाज धर्मशाला पर अध्यक्ष पद को लेकर निर्णायक बैठक होगी। कीर समाज धर्मशाला में अध्यक्ष पद को लेकर चल रहे विवाद के बाद समाज के लोगों ने यह तय किया है। अध्यक्ष के विवाद को समाप्त करने का सर्वानुमति से बड़ा निर्णय लिया गया है। सर्वानुमति से एक अध्यक्ष मनोनयन के लिए धर्मशाला में 12 जनवरी को समाज की एक बड़ी बैठक बुलाई है। धर्मशाला के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी बनेसिंह कीर ने बताया कि 12 जनवरी को बैठक के लिए सभी को सूचना दी जा चुकी है। बनेसिंह ने कहा हम सभी समाज जन आगे आए और 12 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में समाज धर्मशाला पहुंचकर धर्मशाला अध्यक्ष का मनोनयन करे।