उज्जैन। अयोध्या में श्रीराम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर मेवाड़ा भांबी समाज का निःशुल्क विवाह सम्मेलन होगा। कृष्ण पक्ष अष्टमी 22 जनवरी को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा जिसमें देशभर से समाजजन शामिल होंगे। सम्मेलन में नरेंद्र उज्जैनिया की भजन संध्या भी होगी। जनकल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाडा ने बताया कि सामूहिक विवाह को लेकर हुई बैठक में कन्यादान में सहयोग देने के साथ ही सामूहिक विवाह को सफल बनाने का संकल्प लिया। प्रत्येक जोड़े को संरक्षक देवनारायण जयपाल की ओर से बटलोई, प्रकाश कुरवादिया की ओर से कपड़े की प्रेस, राधेश्याम नागोरिया शंकरपुर वाले की तरफ से मिक्सर, पन्नालाल छापोला की ओर से दीवान पलंग पेटी, जयेश भाई मुंबई वाले की ओर से रानी साड़ी साड़ी का सेट, बद्री लाल हेरा की ओर से डिनर सेट, मानसिंह बगड़िया की ओर से घड़ी, कमल पवार की ओर से बिछुड़ी का सेट, जयेश चौबे की ओर से बिस्तर का सेट धर्मेंद्र पांडे की ओर से चांदी का मंगलसूत्र, नवयुवक मंडल की ओर से गोदरेज अलमारी दी जाएगी। मेवाड़ा जनकल्याण समिति अध्यक्ष मोहन मेवाडा सहित आयोजन समिति ने कन्यादान हेतु बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है।।