उज्जैन। वाल्मिकी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल किशोर कोड़े ने उज्जैन संभाग में अध्यक्ष हेमराज घावरी एवं जिला अध्यक्ष रवि सिहोते की अनुशंसा पर जीतेन्द्र भाटी को मनोनीत किया है। जीतेंद्र भाटी आगामी आदेश तक शासन के नियम अनुसार कार्य करेंगे। इस अवसर पर हेमराज घावरी, रवि सिहोते, जीतेंद्र कुमार गोसर, मनोहर गोहर, दिनेश लावरे आदि ने बधाई दी। जानकारी रामु हंस ने दी।