उज्जैन। जहां भगवान कृष्ण के पग सांदीपनि आश्रम अंकपात पर पड़े और शिक्षा ग्रहण की उस स्थान के निकट बांके बिहारी आश्रम पर कथा सुनने का सौभाग्य बिरला ही होता है। उपरोक्त उद्गार अभा ब्राह्मण समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी ने पं. हरि नारायण शास्त्री की भागवत कथा के समापन पर व्यक्त किए। इस अवसर पर संत हरि नारायण शास्त्री का अभिनंदन किया गया। सुरेंद्र चतुर्वेदी के साथ रमेशचंद शर्मा, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक रामलाल मालवी, भाजपा नेता जगदीश पांचाल, कर्मचारी संगठन अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, तीर्थ पुरोहित द्वारकाधीश शास्त्री, राजू शर्मा रामचरित्र दुबे आदि ने कथा का पूजन कर संतश्री का अभिनंदन कर आशीर्वाद लिया।