उज्जैन। आत्मानंद दास महात्यागी (नेपाली बाबा) गुरूवार 9 जनवरी को महाकाल के दर्शन कर अभिषेक के बाद भक्तों को दर्शन आशीर्वाद देंगे। समाजसेवी हरिसिंह यादव, रवि राय ने बताया कि वे इलाहाबाद महाकुंभ को लेकर चर्चा करेंगे। नेपाली बाबा इलाहाबाद में कुंभ मेले के लिए निकलेंगे। जहां 30 जनवरी से करीब 22 मंजिला यज्ञशाला में यज्ञ होगा। हरिसिंह यादव, रवि राय ने सभी भक्तों से नेपाली बाबा के दर्शन का अनुरोध किया है।