उज्जैन। सरल काव्यांजलि के अध्यक्ष डॉ. संजय नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर उज्जैन में नया रेल डिविजन बनाने और यहां मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थापित करने की मांग की है। जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष वीएस गहलोत ने बताया कि कहा गया है कि रेलवे को अच्छा राजस्व देने वाला उज्जैन एक बड़ा रेल जंक्शन है। महाकाल लोक के निर्माण के बाद यहां रेल यात्रियों की संख्या में अनपेक्षित वृद्धि हुई है। सिंहस्थ मेले के मद्देनजर भी मंडल कार्यालय यहां जरूरी है। उज्जैन-आगर-झालावाड़ लाईन और इंदौर-खंडवा रेल लाइन के बन जाने के बाद रतलाम और कोटा मंडल का क्षेत्र काफी बड़ा हो गया है। रतलाम मंडल उज्जैन क्षेत्र पर उचित ध्यान नहीं दे पाएगा। जयपुर-उज्जैन-भोपाल-चेन्नई और अहमदाबाद-उज्जैन-वाराणसी रूट पर गाड़ियां लगातार बढ़ रही हैं। भविष्य में उज्जैन पश्चिम रेल्वे का अत्यंत व्यस्त स्टेशन होगा। उज्जैन में रेलवे के आधिपत्य में प्रचुर खाली भूमि भी है। उक्त सभी तथ्यों के मद्देनजर उज्जैन रेल डिविजन समय की मांग है। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया और विधायक अनिल जैन को भी भेजी है।