उज्जैन। प्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति ने उज्जैन में समाजबंधुओं का सम्मान किया। नववर्ष मिलन एवं परिचय समारोह किया गया। उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी ने बताया कि मेड़ क्षत्रिय मेवाड़ा समाज धर्मशाला ढाबारोड़ में हुए समारोह में मुख्य अतिथि दुर्गेश सोनी थे। अध्यक्ष ओपी सोनी व उनकी कार्यकारिणी ने अतिथियों का स्वागत शाल, दुपट्टा, माला से किया।नंदकिशोर सोनी सहित समाजजनों का सम्मान किया गया।