उज्जैन। सीआईआरसी ऑफ़ आईसीएआई ने आईपीएल की तर्ज पर बॉक्स क्रिकेट लीग की। इसमें शहरभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने हिस्सा लिया। ब्रांच के चेयरमैन सीए भावेश नेरकर ने बताया सुपर किंग्स ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिना एक भी मैच हारे विजेता का खिताब जीता। टीम के मालिक सीए सौरभ सोडानी और सीए जितेंद्र थानी थे। विजेता टीम के खिलाड़ी सौरभ सोडानी, अंकुश जैन, शुभम भावसार, कीर्ति साँवरिया, हसन चौबारावाला, जय सोलंकी, लक्की जैन थे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट) का खिताब हसन चौबारावाला को दिया। वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स अवनीश गुप्ता, सुभाष नेरकर, रुचिन अग्रवाल, वीरेंद्र लढ़ा, संजय अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहा। 6 टीमों ने इस टूर्नामेंट में भाग लिया, जिन्हें 11 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने खरीदा।