उज्जैन। आयुर्वेद चिकित्सा गहाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा अजरा खान ने बीएएमएस प्रथम वर्ष परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। डॉ. जेपी चौरसिया ने बताया किछात्रा अजरा ने एमपीएमएसयु जबलपुर की परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थानपाया। जानकारी छात्रकक्ष प्रभारी डॉ. आशीष शर्मा ने दी।