उज्जैन। मध्य प्रदेश लेखक संघ ने उज्जैन के तीन साहित्यकारों को सम्मानित किया। इनमें पूर्व संभागायुक्त डॉ मोहन गुप्त को डॉ राधेश्याम द्विवेदी, व्यंग्यकार मुकेश जोशी को सरदार दिलजीत सिंह ‘रील’ व युवा कवि संदीप सृजन को डॉ देवेंंद्र जोशी सम्मान दिया। आयोजन में साहित्य की विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में स्थापित सम्मान दिए। स्वागत उद्बोधन राजेंद गट्टानी ने दिया तथा आभार ऋषि श्रंगारी ने माना।