उज्जैन। ढांढन धाम दिव्य ज्योति रथ यात्रा का स्वागत हुआ। यह ज्योति यात्रा टिडा गेला ढांढन वाली दादीजी की रजत जयंती बसंत उत्सव में निकली जा रही है। उज्जैन पहुंचने पर बजाज परिवार और अग्रवाल समाज ने ज्योत यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर शोभा यात्रा निकाली गई। भजन संध्या भी हुई। राकेश बजाज ने बताया कि ज्योत यात्रा महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह यात्रा 23 जनवरी को ढांढन धाम (राजस्थान) पर पहुंचेगी। इस अवसर पर रजत जयंती बसंत उत्सव मनाया जाएगा।