उज्जैन। जैन सोशल ग्रुप मेन का त्रिवेणी मिलन समारोह हुआ। परिवार के माता-पिता, दादा दादी, बेटा बहू, पोते सहित सकल परिवार का सम्मान किया गया। अध्यक्ष प्रदीप गादिया ने बताया कि ग्रुप द्वारा पहल की गई है अतिथि संस्थापक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार छाजेड़, रीजन के वरिष्ठ पदाधिकारी जयंती लाल फाफड़िया, मनीष कोठारी, अभिषेक सेठिया, ज्ञानचंद दलाल, अश्विन मेहता आदि के आतिथ्य में यह हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्वागत उपाध्यक्ष संजय गादिया, निलेश शाह, प्रेम डागरिया, दिनेश जैन ने किया। संचालन वीरबाला छाजेड़ व रचना जैन ने किया।