उज्जैन। नेहरू युवा केंद्र के अंतर जिला युवा आदान प्रदान का शुभारंभ योग अभ्यास से हुआ। रूपांतरण सामाजिक संस्थान में जाकर राजीव पाहवा के निर्देशन में योगाभ्यास किया। दूसरे दिन के तकनीकी सत्र की शुरुआत प्रो. शेलेंद्र शर्मा की उपस्थित में हुई। उन्होंने युवाओ को मालवी भाषा एवं संस्कृति के बारे में जानकारी दी। डॉ. परमानंद गांधार एवं टीम और छतरपुर के युवाओं ने मालवीय लोक गीत की प्रस्तुति दी। दिलीप सिंह परमार ने व्याख्यान दिया एवं डॉ आर शुक्ला ने मार्गदर्शन किया।