उज्जैन। कार्तिक चौक स्थित राठौर समाज धर्मशाला में भागवत कथा का समापन चल समारोह और महाप्रसादी के साथ हुआ। पं. मोहनलाल दुबे ने श्रीमद्भागवत सुनाई। मुख्य यजमान प्रहलाद राठौर और पुत्र विवेक राठौर परिवार ने पंडितजी और उनकी टीम का सम्मान किया। कथा व्यास पं. दुबे का स्वागत समाजसेवी गोपाल राठौर, शंकरलाल राठौर, आशीष राठौर आदि ने किया। चल समारोह के बाद महाप्रसादी हुई।