उज्जैन। रविदास सेवक संघ की बैठक हुई। बैठक शुरू होने से पहले समाज के वरिष्ठ जनों ने रविदास महाराज की एवं भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। सचिव राकेश सूर्यवंशी ने बताया कि अध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी खलीफा की अध्यक्षता में बैठक हुई। रविदास जयंती 12 फरवरी को मनाई जाएगी। बैठक में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में सभी की सहमति से निर्णय लिया गया। इस मौके पर चल समारोह निकाला जाएगा। बैठक में सामाजिक बंधु एवं युवा टीम के साथ में कार्यकारिणी उपस्थित रही। संचालन लीलाधर सूर्यवंशी ने किया और आभार शुभम सूर्यवंशी ने माना।