उज्जैन। यूको बैंक शाखा नानाखेड़ा ने स्थापना दिवस मनाया। वरिष्ठ ग्राहकों का शाल और श्रीफल से सम्मान किया। सहायक प्रबंधक आयुषी श्रीवास्तव ने बैंक की बचत और ऋण योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर शाखा प्रबंधक चेतन सोनी, पूनम डड्डा, गोपाल शिंदे, गर्विता जैन, सुनील चौहान और निलेश वर्मा ने पौधारोपण किया। सोनी ने बताया कि बैंक में आने वाले ग्राहकों का मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। बैंक के प्रयास को ग्राहकों और समाज ने सराहा।