उज्जैन। प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन ने पेंशनर्स का जन्मदिन मनाया। सभी पेंशनरों ने सावन भादवा बिजासन माता का सामुहिक पुजन किया। अध्यक्ष अरुण शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पं. ब्रह्मानंद दिक्षीत एवं पं. कुंज बिहारी तिवारी ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर आरके सिंह ने बताया कि प्रोग्रेसिव शब्द का उपयोग उन्नति के लिए किया जाता है। इसी क्रम में पंचायत विभाग के पेंशनर ओमप्रकाश बरबैले द्वारा 3, मधुसूदन नागर ने 2 कुर्सी एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के व्हायके निगम ने 2 कुर्सी भेट की। इस अवसर पर एनएस राठौर ने महाकाल से मंगल कामना की। संचालन डीपी शर्मा ने किया।