उज्जैन। ढांचा भवन स्थित मॉडल उमा विद्यालय में बच्चों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ रहा था। युवा शिवसेना ने विद्यालय पहुंचकर 3 सौ फीट बोरिंग पाईप प्रदेश प्रवक्ता आचार्य धर्मेश के सान्निध्य में भेंट किया। युवा शिवसेना के प्रदेश महामंत्री धीरजसिंह ठाकुर के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार के आह्वान पर संचालित सेवा अभियान में बोरिंग पाईप भेंट किया। इस अवसर पर भारतसिंह पटेल, हर्षित पटेल, सुमित पंवार उपस्थित थे।