उज्जैन। गुरु सप्तमी महोत्सव मनाया गया। राजेद्र सूरी जैन ज्ञानमंदिर नमकमंडी में पूजन कर गुरुदेव का वरघोड़ा निकाला। त्रिस्तुतिक श्रीसंघ के सरक्षक, ट्रस्टी के साथ ही अभा राजेंद्र जैन नवयुवक, महिला, बहू एवं तरूण परिषद के सभी सदस्य गुरुदेव के भजन गाते हुए एवं चावल की गहुली करते हुए शामिल हुए। श्री संघ अध्यक्ष राजबहादुर मेहता ने स्वागत उदबोधन दिया।सचिव संजय कोठारी ने संचालन किया। मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा, श्रीसंघ सरंक्षक माणकलाल गिरिया, गुणमाला नाहर, मदनलाल रुनवाल, जया नाहर, मनीष कोठारी, विनती कुचेरिया, धुर्मी तातेड़ ने गुरुदेव के दृष्टांतो का प्रभावी जीवन का स्मरण करते हुए सभी को अनुसरण करने के लिए प्रेरित किया। दीपक डागरिया ने आभार माना। मीडिया प्रभारी नितेश नाहटा एवं वीरेंद्र गोलेचा ने बताया इस अवसर पर रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय में मरीजों एवं उनके परिजनों को भोजन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *