उज्जैन। लायंस क्लब क्षिप्रा के रीजन चेयरपर्सन छाया विनीत लोखंडे की आधिकारिक यात्रा हुई। अध्यक्ष संदीप पांडे ने शुभारंभ किया। सह सचिव नवीन कांकरिया ने प्रतिवेदन में बताया पिछले 6 माह में क्लब ने 84 सेवा गतिविधियां की। डिस्ट्रिक की सभी कार्यशालाओं में क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहीं। छाया विनीत लोखंडे का परिचय संजय सिद्धा ने कराया। छाया विनीत लोखंडे ने भाषण में 1.5 मिलियन सदस्यता वृद्धि एवं अधिक से अधिक एमजेएफ बनने पर जोर दिया। इस अवसर पर अश्विन चोपड़ा, सुरेंद्र बंसल को पिन लगा कर सम्मानित किया। मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।