रक्तदान कर जिंदगी बचा रहे युवा
उज्जैन। बोहरा ब्लड ग्रुप के शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदाताओं को आदम पीठावाला एवं बुरहानुद्दीन चक्की वाला ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिए। युवाओं ने कहा कि रक्तदान से किसी भी तरह की कमजोरी नहीं आती है।रक्तदान करना बड़ा ही पुण्य का कार्य है, क्योंकि इससे किसी के जीवन को बचाया जा सकता है। यह जानकारी खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने दी।