उज्जैन। नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर अरविंद नगर में बारहवां ध्वजारोहण हुआ। फल, नैवेद्य, अक्षत, केसर, चंदन, जल, आंगी, वस्त्र, श्रीफल, धूप, दीप आदि से पूजन के बाद नवमें नंबर के पूजा व ध्वज पूजा के बाद मंदिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाया।सत्तर भेदी पूजा हुई। नवकारसी हुई। इस अवसर पर ट्रस्ट ने सभी का सम्मान किया। राकेश कोठारी, अभय जैन मामा, मनीष कोठारी आदि उपस्थित थे।