उज्जैन। ढांढन धाम दिव्य ज्योति रथ यात्रा का आगमन होगा। यह ज्योति यात्रा टिडा गेला ढांढन वाली दादीजी की रजत जयंती बसंत उत्सव में निकली है। भारत भ्रमण करते हुए उज्जैन पहुंच रही है। अग्रवाल समाज और बजाज परिवार ज्योति यात्रा का स्वागत करेगा। शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर शर्मा परिसर में भजन संध्या होगी।