उज्जैन। भारतीय ज्योतिष वास्तु सम्मेलन में देश के ख्यात 4सौ से ज्यादा लोग सम्मानित हुए। शारदा ज्योतिष धाम अनुसंधान संस्थान ने यह आयोजन किया। पं. दिनेश गुरुजी व अध्यक्षता कर रहे पं योगेंद्र महंत ने बताया कि मुख्य अतिथि जीडी वशिष्ठ और अनिल वत्स, जयप्रकाशजी, शत्रुघ्न तिवारी, चंद्रशेखर शास्त्री आदि मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत आनंद शर्मा, संगीता शर्मा, डिंपल शर्मा, शैलेंद्र व्यास, गौरव तिवारी आदी ने किया। संगोष्ठी के दौरान ख्यात ज्योतिषाचार्य ने यह कहा कि हम अपने परिवार में मधुर संबंध रखेंगे तो ग्रह बैलेंस रहेंगे। जिस घर में नारी के आंसू और प्रताड़ना होती है वहां पर ग्रह दोष और वास्तु दोष भी हो ही जाते हैं। प्रेम और विश्वास के साथ जीवन को आगे बढ़ाएंगे तो दुख तकलीफ से बचेंगे। नारी में शुक्र का वास हैं, प्रत्येक नारी का सम्मान करें। किसी के मार्ग में बाधा ना बने। 24 घंटे में 2 घंटे शरीर को दीजिए, स्वस्थ शरीर से भी अनेक बाधाएं दूर होती हैं और ग्रह भी बैलेंस रहते हैं। जीवन में लोगों की मदद और देने का भाव रखेंगे तो किसी प्रकार की कमी आपके जीवन में कभी नहीं आएगी।