उज्जैन। अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम में छतरपुर जिले के 27 युवा आए। भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में संचालित नेहरू युवा केंद्र जिला द्वारा आयोजित यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. प्रतिभा शर्मा, दिलीप सिंह परमार, डॉ प्रदीप लाखरे के आतिथ्य एवं अभिलाष म्हस्के की अध्यक्षता में हुआ। तकनीकी सत्र में डॉ विजय वर्मा ने नेतृत्व क्षमता टीम बिल्डिंग एवं उज्जैन की संस्कृति से अवगत कराया। रूपांतरण सामाजिक सेवा संस्थान से राजीव पहावा ने युवाओं को योग एवं प्राणायाम के बारे में जानकारी दी। जिले के युवाओं के दल का नेतृत्व पूजा अहिरवार एवं शिवम रायकवार कर रहे हैं। आभार दारा सिंह चौधरी ने माना।