उज्जैन। नेपाल के पोखरा में अंतर्राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता होगी। जंप रोप एसोसिएशन प्रदेश सचिव मुकुंद झाला ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 24 खिलाड़ीभाग लेंगे। जिनमें 15 बालक एवं 9 बालिका हैं। एसोसिएशन सीईओ अबरार एहमद शेख, सचिव मुकुंद झाला एवं कोच सुशील सोनोने के साथ खिलाड़ी नेपाल रवाना हुए। खिलाड़ियों के नेपाल रवाना होने से पूर्व विधायक अनिल जैन एवं भाजपा नेता विशाल शर्मा ने स्वागत किया। खिलाड़ियों के नेपाल रवाना होने पर राजेश सिंह कुशवाह, डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, एसोसिएशन अध्यक्ष शिरीन शेख, आनंद पंडया, पूर्वा झाला, कुलदीप सिसोदिया ने बधाई दी।