उज्जैन। समृद्धशाली भारतीय ज्ञान परंपरा में लोक गीत भी हैं। इस कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यह उद्गार माधव कॉलेज में भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित संभागीय लोक गीत एकल एवं समूह प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ कल्पना वीरेंद्र सिंह ने व्यक्त किए । प्रतियोगिता में संभाग के विभिन्न महाविद्यालय से आए गायन दलों ने भाग लिया। संचालन डॉ जफर महमूद ने किया। आभार डॉ अंशु भारद्वाज ने माना। संयोजन डॉ शोभा मिश्र ने किया। निर्णायक के रूप में संगीत गुरु पं. शैलेंद्र भट्ट, पं. अजय मेहता और माधुरी मेहता मौजूद थे।