उज्जैन। खेल और युवा कल्याण विभाग, नेहरू युवा केंद्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन हुआ।
मुख्य अतिथि हरीश व्यास थे। अतिथि ओपी हरोड़, अभिलाष म्हस्के, प्रदीप लाखरे एवं सुरेश कुमार, जीनवाल ने युवा प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए। युवा उत्सव में 5 विधाओं में प्रतियोगिताएं हुई। विज्ञान मेला (एकल) में हर्ष पोरवाल प्रथम, तरण सेन द्वितीय, विरेंद्र सोलंकी तृतीय, पेटिंग में राजेश आंजना प्रथम, मयंक परमार द्वितीय, सुष्मिता पंवार तृतीय, कविता लेखन में देवासिंह गुर्जर प्रथम, निरंजन मालवीय द्वितीय, स्नेहा चोरसिया तृतीय, भाषण में आदेश शिंदे प्रथम, अश्विनी यादव द्वितीय, लोकेंद्रसिह तंवर तृतीय, समूह लोक नृत्य में समर्पण प्रथम, लोकरंग द्वितीय, आदिवासी तृतीय रहे।